वाराणसी,24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के जंतु विज्ञान विभाग के डीएसटी इन्सपायर पीएचडी फेलो युवा वैज्ञानिक ओलिविया माझी को ‘शी इन्सपायर’ अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड भारत के उन युवा वैज्ञानिकों के लिए है , जो स्कूल के बच्चों को विज्ञान के लिए प्रेरित करे और समाज को एक नई दिशा दे। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार पूरे भारत से यह अवार्ड 9 लोगों को दिया गया, जिसमें से ओलिविया एक है। ओलिविया को यह अवार्ड इंडिया बायोसाइंसेज और रुखाम्भई फाउंडेशन की तरफ से मिला है। इस परियोजना के तहत, ओलिविया ने सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल और लिटिल फ्लावर हाउस के विद्यार्थियों के बीच जाकर विज्ञान को कैरियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया।
ओलिविया ने प्रश्नोत्तरी, विज्ञान आओ करके सीखे के साथ ही विद्यार्थियों को कई रोचक बातें बताईं। आज के युग में अपने आगे के कैरियर को चुनने में क्या सावधानी बरतनी चाहिए। इसके भी बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। और कई सारे सवाल पूछे।युवा वैज्ञानिक ओलिविया माझी जंतु विज्ञान विभाग के डॉ देवांजन सिन्हा के सानिध्य में स्टेम सेल पर अपना शोध कार्य कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी