Chhattisgarh

भूपेश बघेल, सौम्या चौरसिया पर चुप्पी कब तोड़ेंगे : संजय श्रीवास्तव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ को चिठ्ठी लिखकर मिथ्या प्रलाप करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। श्रीवास्तव ने कहा कि बघेल अब यह चिठ्ठी-चिठ्ठी खेलना और राजनीतिक ड्रामेबाजी करना बंद करें। भूपेश बघेल के ऐसे कृत्यों से अब यह ‘आईने की तरह’ साफ हो रहा है कि घबराहट, हड़बड़ाह़ट और बौखलाहट में बघेल खुद ही अपने गुनाहों की गवाही दे रहे हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि बघेल का यह कथन बेबुनियाद है कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है। जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो कोई कैसे उन्हें फंसा सकता है? आखिर जो संविधान की किताब लहराते उनके आका राहुल गांधी देश-विदेश में घूम रहे हैं, उस संविधान पर तो बघेल को विश्वास होगा। जिनको उन्होंने चिठ्ठी लिखी है, उनपर भी उनको विश्वास होगा ही। श्रीवास्तव ने बघेल को नसीहत दी कि अब बघेल इस बात पर बोलने की हिम्मत दिखाएं कि उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को पिछले लगभग दो वर्षों से जमानत तक क्यों नहीं मिल रही है और क्यों बार-बार जमानत याचिका खारिज हुई है? उस बारे में आज तक एक लफ्ज भी बघेल ने नहीं कहा है! आखिर यह कैसे हो सकता है कि किसी मुख्यमंत्री का उप सचिव भ्रष्टाचार करे और मुख्यमंत्री उसमें संलिप्त न हो, मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक न हो! मुख्यमंत्री के तौर पर कभी बघेल ने यह तक नहीं कहा कि अगर उनकी उप सचिव ने कोई भ्रष्टाचार किया है तो उसे उसकी सजा मिले।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि बघेल ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का ईमानदारी, निष्ठा और गरिमा से पालन करने की बात कही है। इस पर तीखे सवालों की बौछार करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब बघेल यह बताएं कि उनके कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और प्रदेश के खजाने में की गई लूट को क्या वे अपनी ईमानदारी का तमगा मानते हैं? छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाकर रख देने वाले बघेल अपनी कौन-सी निष्ठा का पालन कर रहे थे?

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top