HEADLINES

भूपेन्द्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव कैंपा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैंपा) के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक के बाद ‘ग्लिम्प्सेस: सक्सेस स्टोरीज ऑफ कैम्पा 2022-24’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें कैम्पा द्वारा 2022 और 2024 के बीच किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।

भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि इस बैठक में दौरान समिति के सदस्यों ने वन क्षेत्र को बढ़ाने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए कैम्पा के तहत किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैम्पा के कार्यान्वयन में और सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव भी दिए। बैठक के बाद कैम्पा द्वारा वर्ष 2022 और 2024 के बीच किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने वाली ‘ग्लिम्प्सेस: कैम्पा 2022-24 की सफलता की कहानियां नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। समिति ने वन आनुवंशिकी और वृक्ष प्रजनन संस्थान (आईएफजीटीबी), कोयंबटूर में अनुसंधान गतिविधियों का निरीक्षण किया। संस्थान के निदेशक ने समिति के समक्ष चल रही अनुसंधान गतिविधियों पर एक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर भूपेन्द्र यादव ने एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत पौधे लगाए। उन्होंने जानकारी दी कि आज आम से लेकर नीम, अमरूद, महुआ तक 200 से अधिक देशी और मिश्रित प्रजाति के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्लान पर 5 जून 2024 को अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत पूरे भारत में 1 बिलियन से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जो लोगों में पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top