Uttar Pradesh

मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करें सुनिश्चित : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करें सुनिश्चित - भूपेन्द्र सिंह चौधरी
मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करें सुनिश्चित - भूपेन्द्र सिंह चौधरी

ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल में प्रदेश अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति

अयोध्या, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इनायत नगर के ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंडल प्रवासियों तथा शक्ति केन्द्र प्रवासियों के संग बैठक कर मतदान के दिन की रणनीति पर मंथन किया। पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की रिर्पोट ली।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडल प्रवासी तथा शक्ति केन्द्र प्रवासी बूथ पदाधिकारियों तथा पन्ना प्रमुख के साथ मिल कर मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान की योजना बना लें। मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। शक्ति केन्द्र के प्रवासी सभी बूथ पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हर घर मतदाता पर्ची पहुंचाएं। जिन घरों में मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है उसे जल्द पहुंचाने के लिए कहें। वोटिंग के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। वोटिंग कैम्प में मतदाताओं के सहयोग के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहें।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा वोटिंग के दिन कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें तथा लगातार बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहें। बूथ पर आ रही प्रशासनिक तथा अन्य दिक्कतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएं। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि शक्ति केन्द्र के प्रभारी बूथ अध्यक्षों तथा पन्ना प्रमुखों से मतदान पर्ची को लेकर अपडेट लेते रहें। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में बूथ के सभी कार्यकर्ता वोटिंग के दिन लगातार एक्टिव रहें। मतदाताओं से मतदान की अपील करते रहें।

बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द सिंह, एमएलसी अवनीश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित सभी मंडल प्रवासी व शक्ति केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top