हरदोई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में कमी देख जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को बताया कि ऐसे बंदी जो गरीब हैं और अपना प्राइवेट अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कारागार अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उनको प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करेगा।
अपर जिला जज ने बंदियों से कहा कि धैर्य बनाये रखें और अपने मुकदमें की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से लें। जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर अनीश यादव, नरेश चंद्र, सुखलाल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा, देवेन्द्र कुमार सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना