-शिप रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह आयोजित
अहमदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को भावनगर जिले में अलंग स्थित शिप रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसआरआईए) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के संकल्प में पोर्ट लेड डेवलपमेंट तथा शिप रीसाइकलिंग उद्योगों के विकास से विकसित गुजरात बनाने का राज्य सरकार का ध्येय है। गुजरात ने कार्गो पोर्ट संचालन, सी फूड उत्पादन एवं शिप रीसाइकलिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है। आने वाले समय में अलंग में ग्रीन शिप रीसाइकलिंग को प्रोत्साहन देकर कार्बन फुटप्रिंट में लगभग 90 प्रतिशत कमी लाने का राज्य सरकार का संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2003 में शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट के परिणामस्वरूप दुनिया भर की शीर्षस्थ इंडस्ट्रीज गुजरात में कार्यरत हैं। राज्य सरकार अलंग के शिप ब्रेकिंग यार्ड को भी विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित बनाने के लिए यहाँ के उद्यमियों को आने वाली समस्याओं के निवारण तथा अलंग की प्रगति को गति देने को प्रतिबद्ध है। इतना ही नही, राज्य सरकार ने पोर्ट का क्षेत्र बढ़ाने के लिए भी गहन आयोजन किया है।
मुख्यमंत्री ने सेमीकंडक्टर उत्पादन में भारत के पदार्पण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि देश में सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन के लिए पूर्व में अनेक प्रधानमंत्रियों ने प्रयास किए परंतु सफलता केवल नरेन्द्र मोदी को मिली। उनके दिशा-दर्शन में धोलेरा व साणंद में संयंत्र निर्माण कार्य चल रहा है, जो आगामी समय में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति का माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने कहा कि शिप ब्रेकिंग व रीसाइकलिंग के लिए अनुकूल अलंग का समुद्री किनारा प्रकृति की अमूल्य भेंट है। केन्द्र व राज्य सरकार यहाँ के सभी उद्योगो के तेज विकास के लिए प्रयास कर रही हैं। इसके लिए बांभणिया ने भावनगर की जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक जीतूभाई वाघाणी ने अलंग शिप रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के उज्ज्वल भविष्य के अनुरूप नीति के पारदर्शी व त्वरित निर्माण तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपस्थित सभी की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) द्वारा निर्मित गुजरात पोर्ट ऑपरेशन्स एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (जीपीओएफएमएस) पोर्टल लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर विधायक गौतमभाई चौहाण, भीखाभाई बारैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रैयाबेन मीयाणी, पूर्व मंत्री आर. सी. मकवाणा, जीएमबी के उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वीसी एंड सीईओ) राजकुमार बेनीवाल, जिला विकास अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर जी. एच. सोलकी, शिप रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी, शिप रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडिया व गुजरात शिप ब्रेकर्स एसोसिएट्स, अर्थक्वेक रिलीफ ट्रस्ट के सदस्य और शिप रीसाइकलिंग से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / दधिबल यादव