सोनीपत, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार
की विफलताएं शुरूआत से ही उजागर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार
की तरह नई सरकार भी किसानों को खाद और एमएसपी उपलब्ध कराने में असफल रही है।
सोनीपत
में शनिवार को हुड्डा ने कहा कि सरकार खाद की किल्लत से इनकार कर रही है, जबकि हरियाणा
के किसानों को बुआई के समय खाद नहीं मिल रही। उन्होंने दावा किया कि यह पहला मौका है
जब पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ी है।
भाजपा के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए
कहा कि पार्टी ने धान के 3100 रुपये प्रति क्विंटल रेट देने का वादा किया था, लेकिन
किसानों को एमएसपी तक नहीं मिली। उल्टा, उन्हें 200-400 रुपये कम कीमत पर अपनी फसल
बेचनी पड़ी। हुड्डा ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने और महिलाओं को 2100 रुपये प्रति
माह देने के वादों पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार ने इनमें से कोई वादा पूरा नहीं
किया।
हुड्डा
ने भाजपा कार्यकाल को हरियाणा की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती गरीबी के लिए जिम्मेदार
ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया था, जबकि
भाजपा ने राज्य को गरीबी में नंबर वन बना दिया। खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा
की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गई है।
इस अवसर पर कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष उदय भान,पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, सांसद जय प्रकाश,विधायक रघुबीर कादयान,
विधयाक इंदु राज नरवाल, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाउ, अनूप मलिक, सुषमा
पार्षद, अंजू बाला खटक, हरेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना