
गुवाहाटी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन बोरा द्वारा आगामी 2026 में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के सत्ता से बेदखल होने की भविष्यवाणी करने पर असम प्रदेश भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा ने आज एक बयान में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समय-समय पर ज्योतिषी की तरह व्यवहार करते हुए भाजपा और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भूपेन बोरा के असंगत और अव्यावहारिक बयान असम की राजनीतिक इतिहास में एक मिसाल बन चुकी हैं। उनके ये वक्तव्य कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं की गहरी निराशा को दर्शाते हैं।
भाजपा ने कहा कि असम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास के लिए उठाए गए ईमानदार प्रयासों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे भूपेन बोरा समेत विपक्षी नेता निराश हो गए हैं। हाल ही में राज्य सरकार ने आदिवासी और चाय जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। इसके अलावा, सभी जातीय और सामाजिक समूहों की सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि असम की आर्थिक बुनियाद को और मजबूत करने के लिए ‘एडवांटेज असम 2.0’ पहल के तहत 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने की व्यवस्था की गई है। इन सफल प्रयासों को देखते हुए विपक्षी नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।
ऐसे में भाजपा ने भूपेन बोरा की भविष्यवाणियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के ज्योतिषी-प्रेरित बयानों से भूपेन बोरा खुद को जनता के बीच हास्यास्पद स्थिति में पहुंचा रहे हैं। वास्तव में, उन्हें राजनीति छोड़कर पूर्णकालिक ज्योतिषी के रूप में अपनी नई भूमिका अपनानी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
