RAJASTHAN

भूमि पेडनेकर ने आईफा 2025 को लेकर अपनी खुशी जाहिर की

भूमि पेडनेकर ने आईफा 2025 को लेकर अपनी खुशी जाहिर की

जयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा ) अवार्ड्स के सिल्वर जुबली साल के मौके पर यह समारोह हिंदी सिनेमा की 25 साल की अद्वितीय यात्रा का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईफा 2025 का आयोजन 8-9 मार्च 2025 को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा और यह रात ग्लैमर, शान, और अविस्मरणीय यादों से भरपूर होगी।

‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ के थीम के तहत इस साल के आईफा अवार्ड्स का आयोजन विशेष रूप से शानदार होगा। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस अवसर पर अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया, यह बताते हुए कि यह अवसर फिल्म इंडस्ट्री के अद्वितीय योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत खास है। यह इवेंट न सिर्फ भारतीय सिनेमा का सम्मान करेगा बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रभाव को भी दर्शाएगा। भूमि पेडनेकर ने इस बड़े समारोह को लेकर अपने जोश को शेयर किया और दर्शकों से अपील की कि वे इस मौके को न गंवाएं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top