-विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के कप्तान है यशोवर्धन सिंह
वाराणसी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र एवं विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के कप्तान यशोवर्धन सिंह का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूपी टी-20 लीग में हुआ है। यशोवर्धन को लखनऊ में हुए ऑप्शन में 28 जुलाई को काशी रुद्रा की तरफ से 5,80,000 में खरीदा गया। यशोवर्धन सिंह विगत वर्ष गोरखपुर लायंस की तरफ से यह प्रतियोगिता खेल चुके हैं। इस ऑप्शन में यशोवर्धन सिंह को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजी में होड़ देखने को मिली।
यशोवर्धन सिंह ने फोन पर बताया कि वह वर्तमान में डॉक्टर वैभव राय, सहायक निदेशक की देखरेख में अपने क्रिकेट कौशल को निखार रहे हैं। यशोवर्धन के चयन पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सभी सहायक निदेशक एवं कर्मचारियों ने भी खुशी जताई है और खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्रीड़ा परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो. एस.वी.एस. राजू एवं महासचिव प्रोफेसर बी.सी. कापरी ने भी यशोवर्धन सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय