Uttar Pradesh

बीएचयू नवप्रवेशित बीएएमएस के छात्र शैक्षणिक परिवेश से हुए परिचित

बीएचयू के नवप्रवेशित बीएएमएस के छात्रों को सम्बोधित करते प्रो.शंखवार

वैश्विक कॅरियर संभावनाओं को जाना

वाराणसी,20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय में बुधवार को धन्वंतरि सभागार में आयोजित ट्रांज़िशनल करिकुलम इंडक्शन प्रोग्राम में नवप्रवेशित बीएएमएस बैच 2024 के छात्रों ने उत्साह से भागीदारी की। कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के निदेशक प्रो. एस.एन. शंखवार ने विद्यार्थियों को ईमानदारी और नियमितता से पढ़ाई करने पर जोर दिया। उन्होंने समाज की सेवा,अपने संज्ञानात्मक, भावात्मक और मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों को विकसित करने का भी संदेश दिया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा ने संवाद में छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। और उन्हें किसी भी समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय की सहायता प्राप्त करने का आश्वासन भी दिया। संकाय प्रमुख, आयुर्वेद संकाय प्रो. पी.के. गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश से परिचित कराना और आयुर्वेद क्षेत्र में उनके परिवर्तनकारी यात्रा का मार्गदर्शन करना है। उन्होंने आयुर्वेद के वैश्विक कॅरियर संभावनाओं को भी बताया। इसके पहले कार्यक्रम समन्वयक प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. देवानंद उपाध्याय ने ट्रांज़िशनल करिकुलम का परिचय दिया और इसके उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियदर्शिनी तिवारी और डॉ. साक्षी फुलारा ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपर्णा सिंह ने किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top