वाराणसी,17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रबंध शास्त्र संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 9वें संस्थान दिवस पर मंगलवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वाजपेई ने बताया कि आज के ही दिन वर्ष 2016 में प्रबंध शास्त्र संकाय, प्रबंध शास्त्र संस्थान में प्रोन्नत हुआ था। प्रो.वाजपेई ने संस्थान की विकास यात्रा को बताया। वर्ष 1968 से शुरू विकास यात्रा अब महत्वपूर्ण पड़ावों पर पहुंच गई है। संस्थान के डीन व प्रमुख प्रो. एस के दुबे ने कहा कि यह संस्थान इस देश में प्रबंध शिक्षा की शुरुआत करने वाले संस्थानों में से एक हैं। इतने वर्षों बाद भी यह संस्थान प्रबंध शिक्षा के अग्रणी संस्थाओं में गिना जाता हैं। देश के अनेकों राज्यों से छात्र – छात्राएं, नेशनल लेवल की प्रतियोगी परीक्षा देने के बाद यहां प्रवेश प्राप्त करते हैं। इस मौके पर संस्थान के सांस्कृतिक क्लब विजवायर्स ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिनमें नृत्य, गायन, नाट्य आदि शामिल थे। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक प्रो एच पी माथुर, प्रो आरके लोधवाल , प्रो अभिजीत सिंह, प्रो पीवी राजीव, छात्र सलाहकार डॉ शशि श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष मोहन, डॉ अनुराग सिंह, डॉ अनन्दिता चक्रवर्ती, डॉ राज किरण प्रभाकर, डॉ विशाल कुमार लहरी, , डॉ अरुण कुमार देशमुख, डॉ अभिजीत विश्वास, डॉ हर्ष प्रधान, डॉ राम शंकर उरांव आदि ने भी भागीदारी की।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी