Madhya Pradesh

भोपाल: युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस ने समझाइश देकर उतारा   

नशे की हालत में माेबाइल टावर पर चढ़ा

भोपाल, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के बरखेड़ी इलाके में शुक्रवार काे एक युवक नशे की हालत में माेबाइल टावर पर चढ़ गया। करीब 20 मिनट तक युवक टावर पर चढ़ा रहा और उसे हिलाने की कोशिश करता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने की समझाइश देने लगी। वहीं कुछ देर बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

जानकारी अनुसार विवेक ठाकुर (33) नामक युवक शुक्रवार दाेपहर करीब दाे बजे नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर नगर निगम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं। जहांगीराबाद थाना के एएसआई राजेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस और बचाव दल ने युवक को बातों में उलझाकर करीब 2:40 बजे सुरक्षित नीचे उतारा। जांच में पता चला कि युवक भोपाल के ऐशबाग इलाके का रहने वाला है और नशे की हालत में टावर पर चढ़ा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top