Madhya Pradesh

भोपालः केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 9 और 10 फरवरी को कार्यशाला

केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल

भोपाल, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल में 9 से 10 फरवरी 2025 को उप पुलिस अधीक्षकों, उप निरीक्षकों और आरक्षकों की प्रत्यक्ष भर्ती एवं पुलिस प्रशिक्षण के लिये मॉडल पाठ्यक्रम तैयार करने के संबंध में अपेक्स बॉडी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता केन्द्र सरकार के वरिष्ठतम से.नि. आईपीएस के. विजय कुमार करेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रात: 10 बजे और समापन 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगा। आयोजन संबंधी जानकारी के लिये उप पुलिस अधीक्षक साहिद अहमद से मोबाइल नं.- 9425063786 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top