Madhya Pradesh

भोपालः हिन्दी विश्वविद्यालय में युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम

भोपालः हिन्दी विश्वविद्यालय में युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम

भोपाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय मे स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर युवा दिवस के तहत विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत योग विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम सत्र से हुई। चित्रकला विभाग ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक विशेष चित्र प्रदर्शनी प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं के लिए युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो व्याख्यान का वीडियो प्रदर्शन भी किया गया, जिसने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को समाज के सभी वर्गों के लिए प्रासंगिक है। उनके संदेशों की वर्तमान समय में आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार जैन ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top