भोपाल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को आयकर भवन के पीछे स्थित मातृछाया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातृछाया के संचालक से बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को विस्तृत से जाना और इसे व्यवस्थित रूप से चलाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने जे.पी. अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय राज्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने सेंटर के कर्मचारियों से यहां आने वाली पीड़िताओं को दी जाने वाली कानूनी सलाह व उनको दिये जाने वाले उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की। सेंटर के संचालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां लीं और सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव प्रीति पंत, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री की निज सचिव निमिषा झा, मप्र महिला एवं बाल विकास आयुक्त सूफिया फारूकी वली, संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं दोनों संस्थान के कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर