Madhya Pradesh

भोपालः नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर कुल 23,373 मामलों का निराकरण

भोपालः नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर कुल 23,373 मामलों का निराकरण

– 69 करोड 56 लाख 68 हजार से अधिक की राशि पारित

भोपाल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल जिले में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 59 खण्डपीठों में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई हुई। इस दौरान राजीनामा के आधार पर कुल 23373 का प्रकरणों का निराकरण किया। नेशनल लोक अदालत में कुल अवार्ड राशि 69 करोड़ 56 लाख 68 हजार से अधिक की राशि पारित हुई।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/ सचिव आरती शर्मा, विशेष जिला न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, जिला न्यायालय भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल पंकज श्रीवास्तव एवं श्रद्धा खत्री, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीपक खरे एवं जिला अभिभाषक संघ भोपाल के सदस्यगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top