Madhya Pradesh

भोपालः दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, एक घायल

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित हरीपुरा गांव में रविवार की रात दो बाइकों के बीच सामने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन बंजारा पुत्र फूल सिंह बंजारा (18) निवासी देवगढ़ नरसिंहगढ़ रविवार की शाम अपने गांव से भोपाल के हरीपुरा गांव में रहने वाली बड़ी बहन सीमा के घर बाइक पर सवार होकर आया था। उसके साथ दोस्त आकाश बंजारा भी था। शाम 6 बजे दोनों दोस्त बहन के घर पहुंचे। वे यहां से रात दस बजे गांव लौटने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। दोनों दोस्त गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकें हादसे के समय तेज रफ्तार में थीं। दूसरी बाइक पर अर्जुन का मामा गोपाल सवार था और वही गाड़ी चला रहा था। उनकी बाइक पर पीछे रामजी बंजारा (55) बैठे थे। घटना के समय तीनों हैलमेट नहीं लगाए थे और तीनों के सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चारों घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में मामा गोपाल, भांजा अर्जुन बंजारा और रामजी बंजारा शामिल है। पुलिस ने तीनों मृतकों का एक साथ हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में सोमवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि रामजी और गोपाल रायसेन जिले के तिकोदा गांव के रहने वाले थे। रामजी के साड़ु भाई हरीपुरा गांव में रहते हैं। उनसे मिलने के लिए रामजी और गोपाल हरीपुरा गांव की ओर जा रहे थे। अर्जुन के पिता ने बताया कि हादसे की सूचना देर रात उन्हें रिश्तेदारों ने दी। सोमवार की सुबह भोपाल पहुंचे हैं, यहां मॉर्चुरी में बेटे का शव मिला। बेटे ने एक साल पहले ही 12 वीं कक्षा पास की थी, इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। मेरे साथ मेहनत मजदूरी का काम करने लगा था। अर्जुन मेरा छोटा बेटा था, उससे बड़ा एक बेटा और है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top