भोपाल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के तत्वाधान में रविवार सुबह भोपाल में ‘आर्मी मैराथन 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। योद्धा स्थल द्रोणाचल (एयरपोर्ट रोड) से शुरू हुई यह मैराथन लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा (वीआईपी रोड), कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए वापस योद्धा स्थल पहुंची, जहां मैराथन का समारोहपूर्वक समापन हुआ।
मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन सेना दिवस और विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित है। भोपाल में आर्मी मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित की गई। यहां एयरपोर्ट रोड स्थित योद्धा स्थल से रविवार सुबह 6:30 बजे पहली कैटेगरी 21 किमी की दौड़ शुरू हुई। इसमें मैराथन में करीब 6 हजार धावक शामिल हुए। इसके बाद 10 और पांच किमी कैटेगरी की दौड़ में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। देशभक्ति गानों पर कथक नृत्य की प्रस्तुति सहित जुम्बा डांस और मलखंब के खिलाड़ियों ने भी धावकों में जोश भरा। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी देशभक्ति गानों पर झूमते नजर आए। तीन कैटेगरी में हुई इस दौड़ में आकर्षक प्रायोजित पुरस्कारों के अलावा 10 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच भारतीय सेना का हॉट एयर बैलून आकर्षण का केंद्र बना रहा। सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना मिलिट्री ऑपरेशन के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के लिए भी सेना के हथियारों को शामिल करती है। इसी क्रम में इस मैराथन में हॉट एयर बैलून को शामिल किया गया।
भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र कोर द्वारा इस आर्मी मैराथन का आयोजन सेना दिवस 15 जनवरी के उपलक्ष्य में किया गया था। जनरल केएम करियप्पा के साल 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करने पर इस ऐतिहासिक दिन को वार्षिक श्रद्धांजलि के रूप में मनाते हुए इस मैराथन का आयोजन किया गया है। पश्चिम मप्र मुख्यालय सब एरिया के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित होने वाला यह पहला खेल आयोजन है। इसका उद्देश्य आर्मी मैराथन को खेल जगत में एक प्रमुख आयोजन बनाना और फिट इंडिया अभियान के साथ वार्षिक मैराथन कैलेन्डर के रूप में दर्ज करना है।
(Udaipur Kiran) तोमर