Madhya Pradesh

भोपालः विभिन्न देशों के तकनीकी विशेषज्ञों ने जानी ग्लोबल स्किल्स पार्क की विशेषता

भोपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । विभिन्न देशों के तकनीकी विशेषज्ञों ने बुधवार को संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल मे देखा हुनर को तराशना। ग्लोबल स्किल्स पार्क केवल देश मे ही नहीं विदेशों मे भी स्किल्स के क्षेत्र मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह संस्थान देश के युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप अत्याधुनिक मशीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

फिलीपिंस, थाईलैंड,पापुआ न्यू गिनी, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार,मंगोलिया, मालदीव, भूटान के राजनयिकों ने ग्लोबल स्किल्स पार्क का भ्रमण कर यहाँ पर संचालित हो रहे 9 एडवांस्ड कोर्सेज की लैब्स को देखा और इसको सराहा। यहां से प्रशिक्षित हर छात्र रोजगारोन्मुख हो रहा है। उन्होंने यहाँ कि पेड़गोजी एवं ट्रेनिंग को समझा और उनके देश के युवाओं को ग्लोबल स्किल्स पार्क की तर्ज पर किस प्रकार प्रशिक्षण दे सकते हैं, उस पर चर्चा की। वरिष्ठ संचालक शमीमउद्दीन ने ग्लोबल स्किल्स पार्क में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top