Madhya Pradesh

भोपाल : सीएंडडी वेस्ट फेंकने वालों पर सख्ती से स्पाट फाइन किया जाए 

भोपाल : सीएंडडी वेस्ट फेंकने वालों पर सख्ती से स्पाट फाइन किया जाए

भोपाल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी कचरा जलाने की स्थिति निर्मित न हो और ऐसा होने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। निगम आयुक्त नारायन ने सी एंड डी. वेस्ट फेंकने वालों पर जुर्माना करने और उसे तत्काल उठवाने, ठेले एवं गुमठी वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर सख्त स्पाट फाईन करने एवं डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने कटारा हिल्स, बर्रई से बायपास मार्ग तक तथा 11 मील से मक्सी कटारा हिल्स पर जगह-जगह कचरे के ढेर, ग्रीन वेस्ट तथा सी एंड डी. वेस्ट होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन नोडल अधिकारी, वार्ड नोडल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं दरोगा को नोटिस जारी करने और बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के लिंक रोड नं0 2, रानी कमलापति स्टेशन, गणेश मंदिर, वीर सावरकर ब्रिज, साकेत नगर, एम्स गेट नं. 03, अमराई, बागसेवनिया, अरविंद बिहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, कटारा हिल्स, बर्रई, 11 मील, मक्सी सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा एवं पत्तों को तुरंत उठवाया जाये और कचरा जलाने जैसी स्थिति कहीं पर भी निर्मित न हो साथ ही ऐसी प्रवृत्ति निर्मित होने पर सख्त कार्यवाही की जाये।

निगम आयुक्त ने सी एंड डी. वेस्ट फेंकने वालों पर जुर्माना करने और उसे तत्काल उठवाने तथा ठेले एवं गुमठी वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर सख्त स्पाॅट फाईन करने एवं डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अतिक्रमण टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने नोडल अधिकारियों को वार्डो में घूम घूमकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को कमियां बताने और माॅनीटरिंग कर उनमें सुधार करने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त नारायन ने कटारा हिल्स, बर्रई से बायपास मार्ग तक तथा 11 मील से मक्सी, कटारा हिल्स पर जगह-जगह कचरे के ढेर, ग्रीन वेस्ट तथा सी एंड डी. वेस्ट बिखरा एवं जमा होने, झाड़ियों में कचरा बिखरा पड़े होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन नोडल अधिकारी हरीश चंद लड़िया, वार्ड नोडल अधिकारी मनीष सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत यादव एवं वार्ड 85 दरोगा काले करोसिया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने इन क्षेत्रों में तत्काल कचरा उठवाने और बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top