भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल के नवीन भवन कौटिल्य का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना।
राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि देश को स्वास्थ्य सुविधाओं से लगातार समृद्ध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल एम्स के नवीन भवन के लोकार्पण से संस्थान के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। कौटिल्य भवन में भूतल सहित पाँच तल है। इसकी कुल लागत 64.4 करोड़ रुपये है। भवन में दो व्याख्यान कक्ष, कैफेटेरिया और अनुसंधान एवं अन्य सुविधा विस्तार के लिए पर्याप्त स्थान है।
उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल में ड्रोन सेवाएँ भी शुरू हुई है। पाँच किलोग्राम पेलोड क्षमता वाले ड्रोन का उपयोग करके भोपाल से रायसेन जिले के गौहरगंज की 30 किलोमीटर की हवाई दूरी को मात्र 20 मिनट में तय किया जायेगा। ड्रोन सेवा से आपातकालीन दवाओं प्रयोगशाला नमूनों यहां तक की रक्त उत्पादों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित हो सकेगी।
राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से एम्स भोपाल के छात्र-छात्राओं को अच्छा माहौल मिलेगा। कौटिल्य भवन में बनने वाली नई प्रयोगशालाएँ, शिक्षण-कक्ष और अन्य सुविधाएँ यहां के छात्रों को मिलेंगी। उन्होंने धन्वंतरि जयंती और आयुर्वेद दिवस की सभी को बधाई भी दी।
इस अवसर पर भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी गई। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। यूविन पोर्टल शुरू किया गया है। इस अवसर पर एम्स भोपाल अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक, उपनिदेशक एम्स भोपाल डॉ. अजीत कुमार और डीन डॉ. रजनीश जोशी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, संस्थान के चिकित्सक शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर