Madhya Pradesh

भोपाल पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए 5 ठगों को किया गिरफ्तार, 2 बीएमडब्ल्यू सहित ढाई करोड़ का माल बरामद  

भोपाल पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए 5 ठगों को किया गिरफ्तार

भोपाल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाेपाल पुलिस ने जूम (ZOOM) कार एप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अवधपुरी थाना क्षेत्र के रीगल टाउन से पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.50 करोड़ कीमत का माल बरामद हुआ है। पकड़े गए ठगों पर पहले से धोखाधड़ी, चोरी, मारपीट सहित अन्य कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह घूमने-फिरने और नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे।

पुलिस ने गुरुवार काे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रीगल टाउन, ब्लॉक नंबर 1 ए, फ्लैट नंबर 301 में कुछ संदिग्ध युवक रह रहे हैं, जो महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपायुक्त जोन-02 संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी ली, तो वहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आराेपिताें ने बताया कि वे जूम कार एप के जरिये ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। जूम एप पर ठगों ने अपना अकाउंट बना रखा था। अपने अकाउंट में महंगे गाड़ियों के फोटो डाल रखे थे। ग्राहक को गाड़ी बेचने के बाद आरोपी एडवांस लेते और फिर नंबर बंद कर लेते थे। इसके बाद, जूम कंपनी जब आरोपियों से संपर्क नहीं कर पाती, तो उनके बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देती थी। लेकिन आरोपी हर बार नए सिम, बैंक अकाउंट और फर्जी पहचान के जरिए फिर से नई बुकिंग कर ठगी को अंजाम देते थे। इस तरह से यह दिल्ली, मुम्बई और देश के अन्य शहरों के लोगों से ठगी करते थे। आरोपिताें के पास से करीब ढाई करोड़ का माल बरामद किया है। घूमने फिरने और नशे के शौक को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार आरोपिताें में यश सलूजा (27 वर्ष) निवासी कटारा हिल्स, भोपाल, अंशुल प्रियांश सिंह (28 वर्ष) निवासी झांसी, यूपी, मयंक ठाकुर (23 वर्ष) निवासी छिंदवाड़ा, अविनाश पांडे (28 वर्ष) निवासी छतरपुर और सहजप्रीत सिंह (23 वर्ष) निवासी पंजाब के नाम शामिल है। साइबर ठगों का मुख्य सरगना यश सलूजा दसवीं पास और एक आरोपी एमबीए पास है। इनके पास से दो लग्जरी बीएमडब्ल्यू और एक एक्सयूवी जब्त की है। 50 से ज्यादा मोबाइल, 50 के करीब एटीएम बरामद हुआ है। जब्त मोबाइल की कीमत 1 करोड़ के करीब है। ठगों से नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है। पंजाब, छिंदवाड़ा, भोपाल, उत्तरप्रदेश में आरोपियों पर फर्जीवाड़े मामले दर्ज है। पुलिस मामले में जूम एप को लेकर परिवहन विभाग में शिकायत करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top