Madhya Pradesh

भोपालः 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंत्री सारंग के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

भोपालः 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंत्री सारंग के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में सेमरा मंडी चौराहे से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में बाइक्स पर सवार युवाओं ने हाथों में लहराते हुए तिरंगे के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।

तिरंगा यात्रा की भव्यता और युवाओं के जोश ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। तिरंगा यात्रा के शुभारंभ पर मंत्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य हर युवा के दिल में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना है। युवाओं का यह जोश हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक को अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का स्मरण कराना है।

सारंग ने युवाओं से अपील की कि वे देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का संकल्प लें। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर भारत माता के जयकारों और देशभक्ति के गीतों से वातावरण गूंज उठा। विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top