Madhya Pradesh

भोपालः मंत्री सारंग ने द्वारका धाम में फिट इंडिया क्लब “ओपन जिम’’ का किया लोकार्पण

द्वारका धाम में फिट इंडिया क्लब “ओपन जिम’’ का किया लोकार्पण

भोपाल, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड-75 द्वारका धाम में फिट इंडिया क्लब के तहत निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं युवा मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मंत्री सारंग ने कहा कि ओपन जिम की स्थापना से क्षेत्रवासियों को नि:शुल्क फिटनेस सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे व्यस्त जीवन में भी स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे सकें। कार्यक्रम के बाद बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने जिम उपकरणों का उत्साहपूर्वक उपयोग भी किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top