Madhya Pradesh

भोपालः रानी कमलापति स्टेशन से एम्स के बीच पहली बार मेट्रो का सफल ट्रायल हुआ पूर्ण

भोपालः रानी कमलापति स्टेशन से एम्स के बीच मेट्रो का सफल ट्रायल

भोपाल, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया गया। यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच पहली बार मेट्रो दौड़ी। इसकी स्पीड़ 10-20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही। तीन किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई। इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल सफल रहा।

इससे पहले चार किमी लंबे सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच मेट्रो का ट्रायल हो चुका है। मंगलवार को आगे के तीन किमी के ट्रैक पर भी मेट्रो का ट्रायल पूरा हुआ। शाम को सबकी निगाहें आरकेएमपी स्टेशन से एम्स की ओर बढ़ रही मेट्रो पर टिकी हुई थी। इस दौरान 10 से 20 किमी की रफ्तार में मेट्रो आगे बढ़ी और अफसरों के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी। मेट्रो ने 12 मिनट में डीआरएम,अलकापुरी और एम्स स्टेशनकी दूरी पूरी कर ली।

दरअसल, मेट्रो का ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी रूट सुभाषनगर से एम्स तक करीब सात किमी है। सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच तीन अक्टूबर 2023 को पहली बार ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद अब तक टेस्टिंग का दौर जारी है। टेस्टिंग में मेट्रो पास भी हो गई। अब आरकेएमपी से एम्स के बीच का ट्रायल भी हो गया। अफसरों ने बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकी।

मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से चलकर रेलवे ओवर ब्रिज, डीआरएम ऑफिस एवं अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची। बता दें कि आरओबी का काम कुछ महीने पहले ही पूरा हुआ है। इसके बाद ट्रैक बिछाया गया। रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज बिछाए गए हैं।

मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों ने बताया कि आरकेएमपी से एम्स के बीच मेट्रो की स्पीड अब बढ़ेगी। अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचेगी। रात में भी टेस्टिंग होगी। ताकि, जब कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम आए तो कॉमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिल सके। बता दें कि मेट्रो ट्रेन (रोलिंग स्टॉक) के एक कोच की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है। इसमें 3 कोच हैं। जिसकी डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य भी ट्रायल रन के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बाकी बचे कामों को जल्दी पूरा करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top