

भोपाल, 24 मई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को सुबह भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण किया। राज्यपाल पटेल ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
राज्यपाल पटेल ने एम्स चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित रोगियों और उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में पूर्व में उनके द्वारा रोपित पीपल के पौधे को सिंचित भी किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
