– शिविरों में पहुंचकर लिया जायजा, मौके पर किया हितग्राहियों को लाभान्वित
भोपाल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर’’ के आयोजन में शनिवार को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के संचालक एसके पाण्डे ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित भी किया।
दरअसल, ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 के तहत हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सुशासन सप्ताह ’’प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान में भारत सरकार के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत, मुंगालिया छाप का भ्रमण कर शिविर में हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया को समझा एवं पात्र हितग्राहियों को स्थल पर ही लाभान्वित किये जाने के लिए निर्देशित किया। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ’’प्रशासन गांव की ओर’’ अंतर्गत प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय किया जाए। सुशासन सप्ताह के तहत किये जा रहे नवाचार/सफलता की कहानियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
संचालक ने शिविर में उपस्थित होकर हितग्राहियों से उनकी समस्याओं को सुन निराकरण की कार्यवाही के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान भारत सरकार के अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से हितलाभ प्रदाय करने की सराहना की। उनके साथ जनपद पंचायत, फंदा अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीएम विनोद सोनकिया, सीईओ जनपद पंचायत फंदा शंकर पांसे, सरपंच मनीषा घनश्याम पाटीदार, सचिव दशरथ वैष्णव सहित सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की अवधि 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचूरेशन लाया जाये एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदाय किया जाए। अभियान के समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी एवं संपर्क दल बनाये गए हैं, जो सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने का कार्य करेंगे। सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदन की एन्ट्री सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शिविर प्रभारी की होगी।
शिविर में लगाये गए विभिन्न विभागीय स्टॉल अभियान के तहत शिविर में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाये गए। हितग्राहियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग के द्वारा पात्रता अनुसार उन्हें स्थल पर ही लाभान्वित किया गया। प्राप्त समस्त आवेदनों पर अभियान अवधि के अंतर्गत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर