Madhya Pradesh

भोपालः रिलायंस रिटेल से एक्सपायर्ड पनीर बिक्री की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई

भोपाल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक उपभोक्ता द्वारा रविवार को एक्सपायर्ड पनीर का विक्रय किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा तत्काल भोपाल के कोहेफिजा स्थित रिलायंस रिटेल का निरीक्षण किया गया। शिकायतकर्ता से जानकारी मिलने पर रिलायंस स्टोर के कर्मचारियों के द्वारा 28 नवंबर तक विक्रय किये जा सकने वाले सभी 200 ग्राम वाले 13 पैकेट्स को छुपा लिया गया था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सभी पैकेट्स को ढूँढकर गुणवत्ता की जाँच के लिए पनीर का नमूना लिया गया तथा शेष 09 पैकेट जप्त किये गये। खाद्य सुरक्षा और मानक लेबल और प्रदर्शन विनियम, 2020 के 2(1)(c) के अनुसार खाद्य पदार्थ केवल बेस्ट बिफोर तिथि के भीतर विक्रय योग्य होते हैँ। कोहेफिजा स्थित रिलायंस स्टोर में बेस्ट बिफोर तिथि से 2 दिन पश्चात व्यतीत पनीर का विक्रय होना पाये जाने पर अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार नमूना तथा जप्ती की कार्यवाही की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top