Madhya Pradesh

भोपाल: बेहतर साफ-सफाई से झीलों के शहर की सुंदरता में लगे चार चांद

भोपाल: बेहतर साफ-सफाई से झीलों के शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
भोपाल: बेहतर साफ-सफाई से झीलों के शहर की सुंदरता में लगे चार चांद

भोपाल, 5 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के दृष्टिगत शहर के सभी प्रमुख एवं अन्य मार्गों, सड़कों, चौराहों, रोटरियों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज, फुटपाथ, बस स्टाप, फेंसिंग, बाउंड्रीवाल आदि की बेहतर साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों को संधारित कर पुताई-पेंटिंग करने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही से शहर के सभी प्रमुख व अन्य मार्ग व फुटपाथ आदि न सिर्फ साफ, स्वच्छ रहे बल्कि इनकी स्वच्छता एवं संधारण ने शहर की नैसर्गिक सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा सड़कों आदि की साफ-सफाई सहित रोटरियों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज व अन्य हरित क्षेत्रों के बेहतर संधारण हेतु किए जा रहे कार्यों की निरंतर मानीटरिंग ने सुंदरता में वृद्धि की है।

निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के अमले ने लिंक रोड नंबर 01, 02 तथा 03, चार इमली चौराहा, 05 नंबर चौराहा, नूतन कालेज चौराहा, माता मंदिर चौराहा, शिवाजी चौराहा, व्यापम चौराहा, बोर्ड आफिस, रेतघाट, व्ही.आई.पी चौराहा, राजाभोज सेतु, जैन कीर्ति स्तम्भ स्थल, पालीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा रोड, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, एम.पी. नगर जोन-1, सुभाष नगर रोड आदि मार्गों से कचरा, धूल, मिट्टी पूरी तरह से साफ कराने के साथ ही इन सड़कों, मार्गों, स्थानों पर स्थित रोटरियों, चौराहों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज आदि को बेहतर ढंग से संधारित किया गया और पुताई एवं पेंटिंग कर बेहतर स्वरूप दिया गया और पेड़-पौधों की भी बेहतर ढंग से निंदाई-गुडाई, सिंचाई आदि की व्यवस्था निरंतरता के साथ की गई। निगम के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज शहर के सभी प्रमुख व अन्य मार्ग भोपाल शहर की नैसर्गिक सुंदरता में और वृद्धि कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top