भोपाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए गए छप्पर तोडकर 19 ट्रक सामान जप्त किया साथ ही सड़कों के किनारे पड़ी 02 ट्रक गिट्टी व 04 ट्रक रेत भी जप्त की।
निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में पुलिया एवं सड़क निर्माण में बाधक अवैध निर्माण को भी तोड़ने की कार्यवाही की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को करोंद मण्डी, आरिफ नगर ब्रिज, बेस्ट प्राईज तिराहा, भोपाल मेमोरियल हाॅस्पिटल, करोंद चैराहा आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।
निगम के दलों ने सड़कों के किनारे पड़ी 02 ट्रक गिट्टी व 04 ट्रक रेत जप्त की साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से बने 15 छप्परों को भी तोड़ा और गुमठी, लोहे के पलंग, पटिये, ड्रम, मेकेनिक का आॅटो सहित 19 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।
इसके अतिरिक्त निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन द्वारा अब्बास नगर बंजारा बस्ती क्षेत्र में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य में बाधक अवैध रूप से निर्मित भवन को तोड़ने की कार्यवाही में सहयोग करते हुए उक्त भवन को जे.सी.बी. व श्रमिको के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
————
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा