भोपाल, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने सोमवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों, समाधान एट्रीब्यूट्स, 100 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों, अनाज खरीदी, खाद उपलब्धता और राजस्व महाभियान सहित कई समसामयिक मुद्दों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अनाज खरीदी और किसानों को उनके भुगतान की स्थिति की जानकारी ली और भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त सिंह ने बैठक में संभाग के विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया गया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचना चाहिए। उन्होंने जनहित के कार्यों के समाधान में तेजी लाने और समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनहित है और योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावशीलता के साथ किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
(Udaipur Kiran) तोमर