भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में प्रस्तावित अत्याधुनिक गौशाला के निर्माण की प्रगति को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस), पशुपालन विभाग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्य की समयसीमा और उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला का निर्माण तय समय में और तीन चरणों में पूरा किया जाए। प्रथम चरण में 2,000 गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाए। गौशाला परियोजना की लागत लगभग 15 करोड़ रुपये है, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा है। परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को दी गई है, जबकि संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गौशाला में गायों के गोबर और मूत्र से जैविक खाद एवं अन्य सामग्री तैयार करने के लिए एक संयंत्र भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर