Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने विसर्जन घाटों का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

विसर्जन घाटों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर

भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में नौ दिनों तक चले इस पर्व के दरान श्रद्धालु माता की आराधना में जुटे रहे और अंतिम दिन कन्या भोज कराया गया। इस दौरान जगह-जगह भंडारों के आयोजन के साथ शुक्रवार को नवरात्रि पर्व का समापन हुआ। अब माता रानी की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इधर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को भोपाल के विभिन्न विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी और तैराक दल की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासन और नगर निगम को सख्त निर्देश दिए हैं।

इस दौरान ईटखेड़ी विसर्जन घाट की विशेष देखरेख के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम को भी घाटों पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जिससे विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें और यह सुनिश्चित करें कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विसर्जन के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई, जिससे शहर में स्वच्छता और सुरक्षित वातावरण बना रहे। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें और सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top