Madhya Pradesh

भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में बाल दिवस पर बच्चों ने किया भ्रमण

भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में बाल दिवस पर बच्चों ने किया भ्रमण

भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी भोपाल के विभिन्न विद्यालयों के 878 बच्चों ने राष्ट्रीय उद्यान वन विहार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बच्चे बाघ, तेंदुआ, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय और विभिन्न प्रकार के पक्षियों, तितलियों और सीमा से लगे बड़े तालाब को देखकर रोमांचित हुए।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि बच्चों ने वन विहार के मुख्य मार्ग पर स्थित स्नेक पार्क में बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के सर्पों का अवलोकन किया। वहाँ तैनात कर्मचारियों ने सर्पों के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने वन्य-प्राणी संबंधी जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top