Madhya Pradesh

भोपाल: बाइक सवार मां-बेटे को कार ने मारी टक्कर मारी, बेटे की मौत, मां गंभीर 

मृतक अंकित

भाेपाल, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में साेमवार सुबह एक कार ने बाइक सवार मां- बेट काे टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की माैत हाे गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हुई है। महिला काे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पंचशील नगर निवासी अंकित कुशवाहा (20) पुत्र जीवन कुशवाह रातीबढ़ स्थित एक पेट्राेल पंप पर नाैकरी करता था। उसकी मां साेमवती बाई घर के बाहर ही सब्जी की दुकान लगाती है। साेमवार सुबह अंकित अपनी मां के साथ कराेंद मंडी से सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीदकर दाेनाें घर लौट रहे थे। इस दाैरान टीटी नगर थाना क्षेत्र में माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद परिजन माैके पर पहुंचे। परिजनाें का कहना है कि मृतक अंकित परिवार का बड़ा बेटा था। उससे छोटे दो भाई लव और कुश हैं। दोनों स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अंकित के पिता मजदूरी करते हैं। घर में आर्थिक सहयोग में अंकित की अहम भूमिका थी।

हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top