Madhya Pradesh

भोपालः प्रयास जनकल्याण समिति के प्रयास से बने 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड

100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड

– स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 10 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के बनाए जा चुके आयुष्मान कार्ड

भोपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरन्तर जारी है। जिले में अब तक 10 हजार वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कवींद्र कियावत की पहल पर प्रयास जनकल्याण समिति द्वारा बुधवार को अरेरा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष आयुष्मान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 70 साल से अधिक उम्र के 101 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 139 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 125 लोगों की आभा आईडी बनाई गई।

शिविर में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत निरामयम डॉ. योगेश भरसट, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के मुख्य कार्यपाली अधिकारी डॉ. योगेश भरसट ने कहा कि योजना में 70 साल एवं उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें गरीबी रेखा या आय संबंधी कोई भी सीमा निर्धारित नही की गई है। इस कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का कैशलैस उपचार मिलेगा। प्रदेश के सभी प्रमुख शासकीय और निजी अस्पताल इस योजना में संबद्ध किए गए हैं। भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया हॉस्पिटल, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, चिरायु मेडिकल कॉलेज, पीपल्स मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज, बंसल अस्पताल, नेशनल हॉस्पिटल , नोबेल हॉस्पिटल जैसे कई अस्पतालों के माध्यम से हितग्राहियों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्राप्त हो रही है।

बुधवार को ई 2 अरेरा कॉलोनी में प्रयास जन कल्याण समिति की पहल पर आयोजित विशेष शिविर में समिति अध्यक्ष अपर्णा वशिष्ठ, उपाध्यक्ष ललिता खाब्या, सचिव निधि खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष कमलदीप सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य अर्चना बस्तरिया, मंजरी अवस्थी, निशा नेनवानी, रश्मि श्रीवास्तव, राजश्री मोदी द्वारा समिति के कार्यों की जानकारी दी गई। समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर भविष्य में भी कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग प्रदान करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से पूर्व से ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी इस कार्य में रुचि दिखाई जा रही है और वरिष्ठ जनों को प्रेषित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग किया जा रहा है। 70 साल से अधिक उम्र के ऐसे वरिष्ठजन जिनके आयुष्मान कार्ड पहले बन चुके हैं उन्हें पुनः पंजीकरण करवाना होगा। इससे उन्हें 5 लाख का अतिरिक्त टॉप अप मिलेगा, जो कि परिवार को मिले 5 लाख के इलाज के अतिरिक्त होगा। इस अतिरिक्त राशि का कैशलैस उपचार उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिल सकेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top