भोपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला खाद्य कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर्व का जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की सदस्य प्रतिभा पाण्डे की अध्यक्षता में एवं अपर कलेक्टर अंकुर मेश्राम के विशेष आतिथ्य में आयोजन किया गया। स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों एवं उपभोक्ताओं की उपस्थिति में जागरूकता के संबंध में आयोजन सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की सदस्य प्रतिभा पाण्डे द्वारा उपभोक्ताओं के हितों, अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अपर कलेक्टर अंकुर मेश्राम, एमपीईबी विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, नापतौल विभाग, डाकघर विभाग एवं स्वेच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं ठगी से बचने के लिए विभाग एवं संगठनों की ओर से वक्तव्य दिये गये। साथ ही विभिन्न विभागों एवं स्वेच्छिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। उपभोक्ताओं द्वारा अवलोकन किया जाकर जानकारी प्राप्त की गई।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन जिला कार्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर