Madhya Pradesh

भोपालः खेलते-खेलते वाटर टैंक के पास पहुंची तीन साल की मासूम, डूबने से मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में रविवार देर शाम घर के अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में डूबने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम में सफाई कर्मी अनिल पथरोड़ की पत्नी रविवार सुबह बच्चों के साथ गेहूंखेड़ा कोलार में रहने वाली बहन के यहां आई थी। शाम तक सब कुछ ठीक था। शाम के समय घर के सदस्य अंदर कमरे में बातचीत कर रहे थे। इस बीच अनिल की ढाई साल की बेटी अनीका खेलते-खेलते आंगन में आ गई और यहां बने 6 फीट गहरे अंडरग्राउंड वाटर टैंक के ढक्कन पर खड़ी हो गई। इस बीच ढक्कन खुला और मासूम पानी में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

करीब आधे घंटे बाद परिजनों को अनिका की याद आई। उसकी तलाश शुरू की तो कहीं नहीं दिखी। तभी परिजनों ने आंगन में स्थित अंडर ग्राउंड वाटर का ढक्कन खुला देखा। अंदर चेक करने पर शव तैरता नजर आया। पुलिस मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top