Madhya Pradesh

भोपालः मैनिट के जंगल में लगी भीषण आग, माैके पर 30 टैंकर-दमकलें आग बुझाने में जुटी

मैनिट के जंगल में लगी भीषण आग

भोपाल, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) परिसर के जंगल में शनिवार सुबह आग लग गई। सुबह का समय हाेने के कारण आग हवा के साथ तेजी से फैली और बड़े इलाके में लग गई। सूचना के बाद माैके पर अब तक 30 से ज्यादा टैंकर और दमकलें आ चुकी हैं। पिछले 4 घंटे से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9 बजे की है। हॉस्टल के पास झाड़ियों में आग फैल गई, जो बड़े इलाके में पहुंच गई। मैनिट का एरिया करीब साढ़े 6 सौ एकड़ में फैला है। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ दूर हॉस्टल भी है। धुएं की वजह से स्टूडेंट्स में दहशत फैल गई। आग की सूचना मिलते ही पुल बोगदा और माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायरकर्मी उमेशकुमार चैतन्य ने बताया कि आग बुझाने में 25 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं। कुछ जगहों पर आग लगी है, जिस पर काबू पा रहे हैं। आग से सबसे ज्यादा नुकसान पेड़-पौधों को हुआ है। वहीं, झाड़ियों में भी आग लग गई। इस वजह से आग बेकाबू होती गई। फायरकर्मी उमेश चेतन, जितेंद्र कुमार, रिजवान, सलमान, नीलेश, अमित आदि भी आग बुझाने में जुटे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top