HEADLINES

भोजशाला विवाद: हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एक अप्रैल का आदेश वापस लेने की मांग

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोजशाला विवाद मामले में हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को वापस लेने की मांग की है जिसमें कोर्ट ने कहा था कि एएसआई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई न की जाए।

सुप्रीम कोर्ट के 1 अप्रैल को दिए गए आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद कमेटी एएसआई जांच पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आई थी, लेकिन अब एएसआई जांच पूरी हो चुकी है और एएसआई ने हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट भी दाखिल कर दी है।

याचिका में हिंदू पक्ष ने कहा है कि 2047 पन्नों की एएसआई रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वे में सनातन संस्कृति की कई निशानियां मिली हैं और न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट को अपना अंतरिम आदेश वापस लेना चाहिए ताकि हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई आगे बढ़ाई जा सके। हिंदू पक्ष का कहना है कि एएसआई की रिपोर्ट में वहां मंदिर होने की पुष्टि हुई है। अगर मुस्लिम पक्ष को रिपोर्ट पर ऐतराज है तो वो हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा सकता है। इस पर हाई कोर्ट उचित आदेश पास करने में समर्थ है इसलिए अब हाई कोर्ट की कार्रवाई पर रोक का कोई औचित्य नहीं है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top