Uttar Pradesh

भोजपुर का रायल चाइल्ड क्लीनिक सील, भर्ती मरीज जिला चिकित्सालय रेफर

अलीगढ़ पैथोलॉजी लैब के नाम से चल रही अवैध लैब सील

मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ठाकुरद्वारा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक और भोजपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने थाना भोजपुर क्षेत्र के पीपलसाना में चल रहे अवैध चाइल्ड क्लीनिक को सील कर दिया और वहां भर्ती सभी मरीजों को जिला चिकित्सालय मुरादाबाद रेफर कर दिया।

ठाकुरद्वारा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल और भोजपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद असलम ने सोमवार को थाना भोजपुर क्षेत्र स्थित रायल चाइल्ड क्लीनिक पीपलसाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक जाने आलम के पास कोई डिग्री नहीं मिली और न ही प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद था। अस्पताल में कई मरीज भर्ती मिले। टीम ने सभी मरीजों को जिला चिकित्सालय मुरादाबाद भेजकर क्लीनिक सील कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्लीनिक संचालक जाने आलम और रजा निवासी पीपलसाना के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top