Uttar Pradesh

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने काशी में प्रतिभागियों को दिया नारी शक्ति पुरस्कार

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी पुरस्कार वितरण करती हुई: फोटो बच्चा गुप्ता

वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्राइडल मेकअप महामेगा सेमिनार में अभिनेत्री ने महिलाओं का बढ़ाया उत्साह

वाराणसी,23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रोहनिया केशरीपुर के भास्करा तालाब स्थित शिवमंदिर के पास सोमवार को आयोजित सेमिनार में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रानी चटर्जी शामिल हुई। महिला सशक्तीकरण सेवा समिति के वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्राइडल मेकअप महामेगा सेमिनार में आई अभिनेत्री को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सेमिनार में रानी चटर्जी ने विजेता सुमन केसरी तथा द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा तथा तृतीय पुरस्कार रिंकू गिरी सहित अन्य विजेता प्रतिभागियों को नारी शक्ति पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। अभिनेत्री के हाथों से पुरस्कार पाकर प्रतिभागी गदगद दिखे। समिति के प्रबंधक शरद गोस्वामी एवं उपाध्यक्ष हेड सेंटर इंचार्ज ममता सिंह ने अभिनेत्री सहित अन्य अ​तिथियों का स्वागत किया।

उपाध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह सकारात्मक पहल की गई। सेमिनार में पूर्वांचल के जिलों से महिला प्रतिभागियों ने भागीदारी की। सेमिनार के दौरान एक्सपर्ट सुमन सिंह ने मेकअप की बारीकियां बताईं। सेमिनार में राजीव गोस्वामी, पूनम हर्षित , साक्षी,रुखसार,नूर अंसारी आदि महिलाओं ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top