Madhya Pradesh

भिण्डः लगुन टीका कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत

गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल ले जाते परिजन

भिंड, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में भारौली थाना अंतर्गत गोरम पंचायत के ग्राम बर का पुरा में शुक्रवार देर रात शादी समारोह के लग्न टीका कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वधु-पक्ष के एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होग गया, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बर का पुरा निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे की अड़ोखर से लगुन आई थी। रात करीब एक बजे गांव में लगुन फलदान (टीका) कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इसमें लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए अड़ोखर निवासी प्रांशु (16) पुत्र सत्येंद्र चौहान और दिलीप पुत्र विजय बघेल निवासी गहेली को गोली लग गई। गोली लगने के बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रांशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दिलीप बघेल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भरौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि प्रांशु अपनी बुआ के बेटी की लगुन फलदान में परिवार के साथ शामिल होने के लिए बर का का पुरा आया था। प्रांशु के पिता अड़ोखर के गांव के सरपंच है। सरपंच के भांजे संजीव सिंह चौहान ने बताया कि रात करीब एक बजे लगुन उत्सव के दौरान लड़के पक्ष के चार से पांच लोगों ने हर्ष फायर किया। इस दौरान लड़की पक्ष के ओर से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी, तभी एक गोली जाकर प्रांशु को लगी इसके बाद वह जमीन पर पड़ा। इसके बाद जब उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी पुरुष भाग चुके थे।

भारौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जा रही है। फिलहाल हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top