Madhya Pradesh

भिंड: 40 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में फायरिंग में एक की मौत 

40 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष

भिंड, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मालनपुर के ग्राम लहचूरा स्थित जाधव फार्म हाउस की रविवार शाम काे 40 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हाे गया। यहां सरसों की फसल को नष्ट कर बाउंड्री बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।

घटना में कॉलोनाइजर पक्ष के एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हाे गया। घायल को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर के बाद माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार ग्राम लहचूरा मेंजाधव फार्म हाउस के आसपास की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे। फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन रामसिया और राजराजेश्वर डवलपमेंट को बेच दी थी। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी। रविवार को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे।

ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया। कॉलोनाइजर के लोगों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी। इसी दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से काॅलाेनाइजर पक्ष के 45 वर्षीय अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा सीएसपी, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, एसडीओपी सौरभ कुमार सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शाम को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top