लखनऊ, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सम्भल जनपद में हिंसा का विरोध कर रहे भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच के लिए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में भीम आर्मी की ओर से समुचे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेठी के गठन की भी मांग की गयी।
भीम आर्मी के प्रवक्ता अनिकेत धानुक ने कहा कि सम्भल में मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंचे न्यायिक अधिकारी के सामने अचानक से भड़की हिंसा से पुलिसकर्मियों की ओर से गोलियां चली है। जिसे बाद में दो पक्ष का झगड़ा बताया जा रहा है। इसके लिए पुलिसकर्मियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई की मांग करते हैं।
लखनऊ और आसपास के जनपदों से आये पदाधिकारियों ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक सांसद चन्द्रशेखर के निर्देश पर संगठन पदाधिकारी ज्ञापन सौंप रहे हैं। साथ पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के निगरानी हो, इसकी मांग करते है। लखनऊ की तरह ही प्रत्येक मंडल केन्द्रों पर भीम आर्मी के सिपाही ज्ञापन देने का कार्य कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र