हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंत्री कृष्णपाल पंवार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जन परिवाद सुनवाई बैठक के दौरान भीम आर्मी ने जिला महासचिव अमित जाटव के साथ हुए थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान लिखित शिकायत में कहा गया कि चार आरोपी पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित अमित जाटव ने मंत्री को गुरुवार को बताया कि वह भीम आर्मी हिसार का जिला महासचिव है और उसे बेवजह बस स्टेंड चौकी हिसार के चार पुलिसकर्मियों ने अपहरण करके थर्ड डिग्री टॉर्चर किया था। घटना के बाद मेडिकल रिपोर्ट में भी चोटों की पुष्टि हुई लेकिन एफआईआर में मामूली धाराएं जांच अधिकारी महेंद्र ने अपनी मर्जी से जोड़ी है। इतना ही नहीं घटना के 42 दिन बाद दर्ज एफआईआर (नंबर 540) में पीड़ित के बयान के अनुसार गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी गईं क्योंकि आरोपीगण सभी पुलिस विभाग के कर्मचारी है। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसार के एसपी को निर्देश दिया कि वे मामले की दोबारा जांच करें और सुनिश्चित करें कि निष्पक्ष कार्रवाई हो। मंत्री को दिए ज्ञापन में भीम आर्मी ने मांग की कि मामले में निष्पक्ष जांच हो, दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर