फरीदाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रविवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री के बयान के खिलाफ भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। शहर में भीम आर्मी ने शाह का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की। इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर प्रवाल ने कहा कि अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संसद भवन में अपमान किया है। यह सब बीजेपी के इशारे पर किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा साहब और संविधान को मानते हैं वह अमित शाह द्वारा दिए गए उनके बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। अमित शाह को खुद इस बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए। अमित शाह ने कई बार बाबा साहब का नाम लेकर कहा था कि यदि वो लोग भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग मिलता, लेकिन वह नहीं जानते कि जो बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान को मानते और जानते हैं और संविधान द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हैं उन्हें इसी जन्म में जीते जी स्वर्ग मिलता है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर