Chhattisgarh

भिलाई : केन्द्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के साथ सेल चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश ने किया श्रमदान

केन्द्रीय इस्पात मंत्री के साथ सेल चेयरमेन व सांसद व‍िजय बघेल श्रमदान करते हुए

भिलाई/रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को इस्पात मंत्रालय ने केन्द्रीय मंत्री एवं सेल चेयरमेन के हाथों श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र से की।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत, केन्द्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी, सेल चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में सफाई करते हुए श्रमदान किया।

इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री श्री कुमारस्वामी, सेल अध्यक्ष एवं सेल बीएसपी के निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में स्वच्छता शपथ ली।

इस वर्ष स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। सफाई अभियान का उद्देश्य पूरे देश को संक्रमण मुक्त, स्वच्छ सुन्दर, साफ एवं स्वस्थ वातावरण निर्मित करना है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top