
हरिद्वार, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 2×660 मेगावाट रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन (टीपीएस) के चरण-द्वितीय में सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित स्टीम जेनरेटर (बॉयलर) आइलैंड पैकेज स्थापित करने के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के तहत दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा बीएचईएल को यह ऑर्डर मिला है।
इस परियोजना में, बीएचईएल के कार्य के दायरे में स्टीम जेनरेटर आइलैंड पैकेज और संबंधित सहायक उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, इरेक्शन, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ इलेक्ट्रिकल, सिविल और संरचनात्मक कार्य भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बीएचईएल के दायरे में एसओएक्स उत्सर्जन नियंत्रण के लिए अत्यधिक कुशल उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।
कंपनी ने देश भर में डीवीसी की 75 प्रतिशत से अधिक कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित की है, जो दोनों कंपनियों के बीच दशकों के सफल परस्पर सहयोग का प्रतीक है।
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में, बीएचईएल ने 2×800 मेगावाट कोडरमा कोयला-आधारित परियोजना की ईपीसी आधार पर स्थापना के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के तहत एक और ऑर्डर प्राप्त किया था।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
